{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Transfer Order : 13 IFS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट 

 
Transfer Order : एक बार फिर से बड़ी फेरबदल की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के 13 IFS अफसरों का ट्रांसफर कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीसीएफ स्तर के अधिकारियों को यह नई जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर बाकायदा वन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। 

इन अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी 

राजेश कुमार चंदेले, एस वेंकटाचलम, डॉ. के. मैचियो, माथेश्वरन व्ही., एम मर्सिबेला, मनोज कुमार पांडेय, आलोक कुमार तिवारी, अमिताभ वाजपेयी, रमेश चंद्र दुग्गा, दिलराज प्रभाकर, अभिषेक कुमार सिंह, मनिवासगन एस. और स्टायलस मंडवी को नई जिम्मेदारी दी गई है।