अटल पेंशन योजना, UPS और NPS से जुड़े नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे ये चार्ज
कितना होगा नया शुल्क
सरकारी क्षेत्र -NPS और UPS के लिए चार्ज
PRAN खोलने का शुल्क
- ई-PRAN किट के लिए 18 रुपये
- फिजिकल PRAN कार्ड के लिए 40 रुपये
- AMC: 100 प्रति अकाउंट के हिसाब से लिया जाएगा।
- जिन खातों में जीरो बैलेंस है। उन पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।
- ट्रांजैक्शन शुल्क नहीं लगेगा।
अटल पेंशन योजना और NPS-Lite के लिए चार्ज
- PRAN खोलने के लिए 15रुपये की फीस लगेगी।
-वहीं वार्षिक रखरखाव शुल्क 15 रुपये निर्धारित किया गया है।
-किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन शुल्क नहीं लगेगा।
प्राइवेट सेक्टर (NPS और NPS वात्सल्य) के लिए चार्ज
- ई-PRAN किट के 18 रुपये देने होंगे।
-वहीं फिजिकल PRAN कार्ड 40 रुपये में बनेगा।
- ट्रांजैक्शन शुल्क नहीं देना पड़ेगाl
AMC-Tier I Corpus के आधार पर शुल्क
- Nil बैलेंस पर की तरह का शुल्क नहीं लगेगा।
1 - 2,00,000 रुपये होने तक 100 रुपये का शुल्क लगेगा।
-2,00,001 –10,00,000 रुपये होने पर 150 का शुल्क लगेगा।
- 10,00,001 - 25,00,000 के लिए 300 रुपये का शुल्क लगेगा।
- 25,00,001 -50,00,000 के लिए 400 रुपये का शुल्क लगेगा।
-50,00,000 से ऊपर होने पर 500 रुपये का शुल्क लगेगा।