Royal Enfield की इन बाइक पर मिलेगी 20 हजार तक की छूट, कंपनी ने किया ऐलान!
जो लोग बुलेट खरीदने के लिए सोच रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, (जीएसटी) दरों में बदलाव से कई वाहनों की कीमतों में बदलाव होगा। इसका असर 350 सीसी रॉयल एनफील्ड पर भी पड़ेगा।
खबरों की मानें, रॉयल एनफील्ड के अधिकारियों का कहना है कि भारत सरकार का हाल ही में हुआ जीएसटी में बदलाव न केवल 350 सीसी से कम क्षमता वाली बाइक को और अधिक सुलभ बनाएगा, बल्कि पहली बार मोटरसाइकिल खरीदने वालों को भी उत्साहित करेगा। रॉयल एनफील्ड को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम मूल्य संशोधन का पूरा जीएसटी लाभ सीधे अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहे हैं, जिससे रॉयल एनफील्ड की दुनिया राइडर्स के एक बड़े समुदाय के लिए खुल जाएगी।"
22,000 रुपये तक की आएगी कीमत
विशेषज्ञों का कहना है कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, उसी दिन नई जीएसटी दरें भी लागू होंगी। इस अपडेट के साथ, सभी रॉयल एनफील्ड 350cc मोटरसाइकिलों की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कमी आएगी। पहले सभी मोटरसाइकिलों पर 3 प्रतिशत क्षतिपूर्ति उपकर के साथ 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता था। जिससे कुल कर 31 प्रतिशत हो जाता था। वहीं 18 प्रतिशत की नई जीएसटी दरों और बिना किसी क्षतिपूर्ति कर के, 350cc से छोटी मोटरसाइकिलों की कीमतों में 13 प्रतिशत तक की गिरावट आने की उम्मीद है।
350 सीसी कैटेगरी में रॉयल एनफील्ड के पास है ये बाइक
रॉयल एनफील्ड 350 सीसी कैटेगरी में पांच बाइक क्लासिक, मेटियोर, हंटर, बुलेट और गोअन क्लासिक बेचती है। जिस पर बाइक लवर को डिस्काउंट मिलने वाला है। खास बात यह है कि चारों मॉडल एक ही 349 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस हैं जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। प्रत्येक वेरिएंट की प्रभावी कीमतों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
22 सितंबर से महंगी होगी ये बाइक
वहीं 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की कीमतों में कमी आएगी, जबकि 350 सीसी से ज़्यादा इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर ज्यादा टैक्स लेगा।ऐसी मोटरसाइकिलों पर जीएसटी की दर बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी गई है। इस तरह से प्रभावी कर की दर 31 प्रतिशत (28 प्रतिशत जीएसटी + 3 प्रतिशत उपकर) से 9 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। इस प्रकार, स्क्रैम 440, हिमालयन 450, गुरिल्ला 450, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, सुपर मेटियोर 650 और अन्य मॉडलों की कीमतों में 22 सितंबर से वृद्धि देखी जाएगी।