{"vars":{"id": "128336:4984"}}

सड़क ठेकेदारों की अब खैर नहीं, गडकरी ने NHAI के अधिकारियों के साथ की बैठक; दी चेतावनी

 
सड़क बनाने वाले ठेकेदार अगर गुणवत्‍ता से खिलवाड़ करते हैं तो अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मुद्दे पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गांधीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्‍होंने इस दौरान ठेकेदारों को चेतावनी दी कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता बनाए रखें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। 

बैठक के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने ठेकेदारों से राजमार्गों के निर्माण के साथ-साथ पुनर्निर्माण में लोगों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को भी कहा है। 

सड़क निर्माण समयसीमा में पूरा करने के निर्देश  

गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में गडकरी ने अधिकारियों और ठेकेदारों से कहा कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सभी सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए. सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सुगम यातायात पहुंच को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और इसे गंभीरता से लेने का आदेश दिया गया.

जानें क्‍यों जरूरी दुरुस्‍त हाईवे 

गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल यातायात भार का 35 फीसदी से अधिक हिस्सा आता है, इसलिए इनकी उचित मरम्मत होनी चाहिए तथा आवश्यकता पड़े तो एनएचएआई विस्तारीकरण कार्य भी करे. उन्‍होंने कहा कि राज्‍यों में हाईवे के निर्माण और गुणवत्‍ता को लेकर हमेशा सजग रहना चाहिए, क्‍योंकि किसी भी राज्‍य के कुल यातायात में इसकी भूमिका सबसे ज्‍यादा रहती है.