{"vars":{"id": "128336:4984"}}

पुलिस से रिटायर्ड दिव्यांग ASI की पीट-पीटकर हत्या, शव के पास मिली उसी की टूटी हुई बैसाखी 

 

गन्नौर । राजपुर गांव में दिल्ली पुलिस से एएसआई के पद से सेवानिवृत्त हुए 60 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग की घर के पास बनी उनकी गेट के मिठाई के डिब्बे बनाने वाली फैक्ट्री के कमरे में शव मिला है। मृतक के परिजन सुबह फैक्ट्री में गए तो शव मिलने की सूचना पुलिस को दी।  सूचना मिलने के बाद डीसीपी प्रवीण पी, एसीपी ऋषिकांत, एसीपी थाना बड़ी प्रभारी गीता फोगाट मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्रित किए ।

पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है ।  पुलिस का कहना है कि मृतक दलवीर के शव के पास उसी की टूटी हुई बैसाखी मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दलवीर की हत्या उसी की बैसाखी को मारकर की गई है। दिव्यांग होने के कारण दलवीर बैसाखी लेकर चलता था । पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही हैं। जानकारी के अनुसार देर रात किसी बात को लेकर दलबीर की कहासुनी हुई है। झगड़े के दौरान आरोपियों ने दलबीर पर बैसाखी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने और अधिक खून बहने के कारण दलबीर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपीत मौके से फरार है।  

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से बैसाखी बरामद की, जिससे हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। मृतक के बेटे संदीप राठी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि दलबीर का शव फैक्ट्री के अंदर मिला है। प्रारंभिक जांच में सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। 
शव के पास टूटी बैसाखी मिलने पर अनुमान की उसी को मारकर हत्या की है । सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। 

पूर्व हादसे में कट गया था आधा पैर

जानकारी अनुसार कई वर्ष पूर्व हादसे में उनका आधा पैर कट गया था। यह हादसा हुआ था जब मृतक दलवीर अपनी ड्यूटी से सैंडल कला रेलवे स्टेशन पर उतर रहे थे तो इस दौरान फिर फिसलने के कारण ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया था । उसके बाद वह बैसाखी का सहारा लेकर चलता था ।