Punjab News: पंजाब में बड़ा सड़क हादसा, पूर्व कांग्रेस सांसद के बेटे की दर्दनाक मौत
Sep 14, 2025, 12:30 IST
Punjab News: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। यहां 4 गाड़ियों की भीषण टक्कर में पूर्व सांसद और वरिष्ठ अकाली नेता मोहिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिच्ची केपी (36) की मौत हो गई है। इसके अलावा 2 कार सवारों को भी गंभीर चोटें लगी हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुआ है। घटना के वक्त मोहिंदर सिंह केपी अपने घर में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि रिच्ची माडल टाउन के माता रानी चौक के पास अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रिच्ची की गर्दन का मनका टूट गया और उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद क्राइम सीन से क्रेटा कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हालांकि, उसकी पहचान हो गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, इस हादसे का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पूरी घटना साफ नजर आ रही है।