{"vars":{"id": "128336:4984"}}

पीएम मोदी 25 सितंबर को राजस्थान से वंदे भारत की नई ट्रेनों की करेंगे शुरूआत, हरियाणा में इन जगहों पर होगा ठहराव

 

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान से वंदे भारत की नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। इन ट्रेनों का ठहराव हरियाणा मे भी होगा। अब जयपुर से दिल्ली आने वाली वंदेभारत ट्रैन और कई सुपरफास्ट ट्रैन का ठहराव हरियाणा में भी हो सकेगा। 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के महेंद्रगढ़,अटेली और सतनाली में अब ट्रेन रूक सकेंगी। इससे दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों से महेंद्रगढ़ की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब यहां से कई बड़े शहरों में आसान हो जाएगा।