{"vars":{"id": "128336:4984"}}

ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक दौड़ेगी Namo Bharat, रूट मैप हुआ जारी; यहां देखें 

 
Namo Bharat Train: दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक नमो भारत ट्रेन का भू-तकनीकी सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, जिसके बाद अब डीपीआर तैयार की जा रही है, जो अगले तीन महीने में पूरी होने की उम्मीद है। बता दें कि इस नमो भारत ट्रेन का कॉरिडोर लगभग 65 किलोमीटर लंबा होगा। 

जानें कहां-कहां बनेंगे स्टेशन 

यह ट्रेन दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफ्को चौक के पास पहले स्टेशन से शुरू होगी। इसके बाद, गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-54 में दूसरा स्टेशन, और फरीदाबाद के बाटा चौक पर तीसरा स्टेशन बनाया जाएगा। फरीदाबाद में चौथा स्टेशन मुख्य सड़क पर बनेगा, जो सेक्टर-85 और 86 को विभाजित करेगा। 

इसके बाद, यह ट्रेन नोएडा में प्रवेश करेगी, जहां सेक्टर-142-168 चौक पर पांचवां स्टेशन होगा. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में छठा स्टेशन प्रस्तावित है. इस रूट का निर्माण एनसीआरटीसी की गाजियाबाद-जेवर एयरपोर्ट नमो भारत परियोजना से जुड़ेगा। 

15,000 करोड़ खर्च का अनुमान 

NCRTC के अधिकारियों के अनुसार, नमो भारत ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाने की योजना है. यह हर पांच से सात मिनट में ट्रेनें उपलब्ध कराएगी, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा. इस रूट के निर्माण पर लगभग 15,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 

DPR को मंजूरी के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा, और यहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे शहरी आवासन मंत्रालय में भेजा जाएगा। 

हरियाणा सरकार ने अलाइनमेंट को दी मंजूरी 

मिली जानकारी के अनुसार गत पांच मई को हरियाणा सरकार ने इस रूट के लिए अलाइनमेंट को मंजूरी दी थी. इफ्को चौक से शुरू होकर, यह ट्रेन डॉ. बीआर आंबेडकर मार्ग, ब्रिगेडियर ओसमान चौक से होते हुए गोल्फ कोर्स रोड पर पहुंचेगी. यह ट्रेन अंसल यूनिवर्सिटी के सामने से होकर गुजरेगी और अरावली पर्वत श्रृंखला में प्रवेश करेगी. इसके बाद, यह गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर पहुंचकर फरीदाबाद में एनआईटी फरीदाबाद में पहुंचेगी. विश्वकर्मा सेतु और दिल्ली-पलवल रेलवे लाइन को पार करते हुए यह बाटा चौक पर पहुंचेगी.

जानें क्या रहेगा रुट 

NCRTC के एक अधिकारी ने बताया कि इस रूट पर नमो भारत ट्रेन के स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. डीपीआर बनने के बाद यह स्थिति स्पष्ट होगी, और संभवतः छह की बजाय नौ स्टेशन बनाए जा सकते हैं. नए स्टेशनों के निर्माण से राइडरशिप बढ़ने की उम्मीद है. नमो भारत ट्रेन लगभग तीन किलोमीटर तक अरावली पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरेगी. यह अंसल यूनिवर्सिटी के समीप और घाटा गांव के पास से निकलते हुए आगे बढ़ेगी. घाटा गांव में करीब 300 मीटर का मोड़ बनेगा, जहां से यह ट्रेन आगे जाकर गांव ग्वाल पहाड़ी से निकलेगी.

दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराणा तक प्रस्तावित नमो भारत रेलवे स्टेशन इफको चौक पर बनाया जाएगा। यहाँ एक नमो भारत इंटरचेंज बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को अन्य परिवहन साधनों तक पहुँच में सुविधा होगी। इसी प्रकार, गाजियाबाद-जेवर हवाई अड्डा नमो भारत परियोजना के लिए ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक इंटरचेंज बनाया जाएगा।