Namo Bharat Train: दिल्ली से हरियाणा और राजस्थान आना-जाना होगा आसान, अगले चार साल में दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, जल्द शुरू होगा काम
इन रास्तों से होकर गुजरेगी नमो भारत ट्रेन
एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो केंद्रीय शहरी तथा आवासन मंत्री मनोहर लाल ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि पहले चरण में दिल्ली के सराय काले खां से लेकर गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराणा तक 106 KM तक ट्रैक तैयार किया जाएगा। वहीं दूसरे और तीसरे चरण में रेवाड़ी और अलवर तक विस्तार किया जाना है। इसी कड़ी में फरीदाबाद को भी नमो ट्रैक से उत्तर प्रदेश के जेवर के पास कनेक्ट करने की योजना तैयार की गई है।
180 की स्पीड से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
दावा किया जा रहा है इस ट्रैक पर नमो भारत करीब 180 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी। हर आठ किलोमीटर की दूरी पर स्टेशन होंगे। गुरुग्राम और फरीदाबाद में मेट्रो स्टेशन से नमो भारत की कनेक्टिविटी के लिए इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं इस प्रोजेक्ट का चार साल में पूरा करने की प्लानिंग है। नमो भारत चलने से गुरुग्राम, मानेसर, धारूहेड़ा, भिवाड़ी, बावल की औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को लाभ होगा।