{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Namo Bharat Train: दिल्ली से हरियाणा और राजस्थान आना-जाना होगा आसान, अगले चार साल में दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, जल्द शुरू होगा काम 

 
Namo Bharat Train:  दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को जोड़ने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर को अब नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) का नाम दिया गया है। खबरों की मानें, तो इस ट्रेन के ट्रैक को बिछाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने केंद्रीय कैबिनेट के पास प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए भेज दिया है। अगले हफ्ते इसकी परमिशन मिलने की संभावना जताई जा रही है।

इन रास्तों से होकर गुजरेगी नमो भारत ट्रेन 

एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो केंद्रीय शहरी तथा आवासन मंत्री मनोहर लाल ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि पहले चरण में दिल्ली के सराय काले खां से लेकर गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराणा तक 106 KM  तक ट्रैक तैयार किया जाएगा। वहीं दूसरे और तीसरे चरण में रेवाड़ी और अलवर तक विस्तार किया जाना है। इसी कड़ी में फरीदाबाद को भी नमो ट्रैक से उत्तर प्रदेश के जेवर के पास कनेक्ट करने की योजना तैयार की गई है। 

180 की स्पीड से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन 

दावा किया जा रहा है इस ट्रैक पर नमो भारत करीब 180 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी। हर आठ किलोमीटर की दूरी पर स्टेशन होंगे। गुरुग्राम और फरीदाबाद में मेट्रो स्टेशन से नमो भारत की कनेक्टिविटी के लिए इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं इस प्रोजेक्ट का चार साल में पूरा करने की प्लानिंग है। नमो भारत चलने से गुरुग्राम, मानेसर, धारूहेड़ा, भिवाड़ी, बावल की औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को लाभ होगा।