Namo Bharat Train: हरियाणा के इन दो शहरों के लिए अच्छी खबर, सीधा यूपी से होंगे कनेक्ट, 180 की स्पीड से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, नमो भारत का प्रस्तावित 65 किलोमीटर का कॉरिडोर गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद से जोडेगा। जिससे यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।
दरअसल, नमो भारत ट्रेन गुरुग्राम के इफको चौक से शुरू होकर फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से होकर गुज़रेगी। इस मार्ग में छह प्रमुख स्टेशन बनेंगे। जिनमें इफको चौक, गुरुग्राम सेक्टर 54, फरीदाबाद में बाटा चौक, फरीदाबाद में सेक्टर 85-86, नोएडा सेक्टर 142-168 और ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर होगा।
नमो ट्रेन की ख़ासियत
नमो भारत ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। जिससे यात्रा का समय काफ़ी कम हो जाएगा। ट्रेन हर 5-7 मिनट में चलेगी। इससे यात्रियों का सफर सुविधाजनक होगा और कम समय में वह अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
परियोजना लागत
बताया जा रहा है कि इस पूरे कॉरिडोर में लगभग 15,000 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। वहीं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तीन महीने के भीतर पूरी होने की उम्मीद है। यह प्रोजेक्ट के कई चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसका पहला चरण जल्द ही चालू होने की संभावना है।