गुरुग्राम से अब इस शहर तक दौड़ेगी Metro, 30 से ज्यादा गांव का सफर होगा आसान
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, गुरुग्राम और बहरोड RRTS कॉरिडोर को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट के रिपोर्ट पर प्रदेश की सैनी सरकार काम कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस महीने के आखिरी तक इसे हरी झंडी मिल जाएगी। इसके बाद DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी।
खबरों की मानें, तो नए मेट्रो रूट में हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIDC) भी बजट में अपनी भूमिका निभाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि गुरुग्राम के मानेसर और आसपास के इलाकों में निगम के कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिन्हें बेहतर मेट्रो कनेक्टिविटी का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही साइबर सिटी और आसपास के लाखों लोगों को भी इसकी सुविधा मिल सकेगी।
30 से ज्यादा गांव और सोसाइटियों को मिलेगा फायदा
खबरों की मानें, तो इस रूट पर काम पूरा होने के बाद गुरुग्राम जिले के अधिकतर इलाके मेट्रो से कनेक्ट हो जाएंगे। वहीं मानेसर के आसपास विकसित कई सोसायटियां और 30 से ज्यादा गांव सीधे मेट्रो नेटवर्क से कनेक्ट हो सकेंगे।
रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम से जुड़ेगा पचगांव चौक
खबरों की मानें, तो इस कॉरिडोर को पचगांव चौक पर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) से कनेक्ट किया जाएगा। यह कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होगा, जो राजस्थान के अलवर तक जाएगा। इससे दिल्ली, गुरुग्राम और राजस्थान के अलवर तक का सफर और आसान हो जाएगा।