{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Manisha Case Update: हरियाणा के भिवानी में टीचर मनीषा के स्कूल और घाटनास्थल पर पहुंची CBI, खंगाला ये रिकॉर्ड

 
Manisha Case Update: हरियाणा के भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण की टीचर मनीषा की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें, तो CBI की टीम आज यानी शनिवार को गांव सिंघानी स्थित प्ले स्कूल में पहुंची। यहां पर स्कूल से जुड़े लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद मनीषा की मौत से जुड़े लोगों से भी सीबीआई की टीम पूछताछ हो सकती है।

दरअसल, मनीषा (19) गांव सिंघानी के किड्स केयर सीएससी बाल विद्यालय में टीचर थी। जिसमें शनिवार को सीबीआई पहुंची है। इस दौरान सीबीआई की टीम ने प्ले स्कूल संचालक से पूछताछ की है। खबरों की मानें, तो सीबीआई ने प्ले स्कूल के सभी अध्यापकों और स्टाफ सदस्यों का रिकार्ड मांगा और उनसे पूछताछ की बात कही है।

घटना स्थल पर जाकर टीम ने किया निरीक्षण

बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने घटनास्थल पर जारकर भी निरीक्षण किया है। हालांकि, यहां बरसात का पानी जमा हुआ है। लेकिन, इसके बाद भी सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब 15 मिनट तक घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान घटना से जुड़े कुछ साक्ष्य जुटाने का प्रयास भी किया।