Manisha Case: भिवानी की टीचर मनीषा के परिजनों ने की सीएम सैनी से मुलाकात, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री
Manisha Case: हरियाणा के भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, मनीषा के परिजनों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की है। इसकी जानकारी खुद सीएम सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।
दरअसल, मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- भिवानी की हमारी दिवंगत बेटी मनीषा के परिजनों से संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर मुलाकात हुई। इस मामले में निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच जारी है। सीएम से मुलाकात के बाद अब परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले की CBI जांच शुरू हो सकती है।
क्या है मामला
बता दें कि 11 अगस्त को मनीषा अपने घर से प्ले स्कूल में पढ़ाने के लिए निकली थी। जब देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिवार ने लोहारू थाने में मामले की शिकायत दी थी। हालांकि, मनीषा का कुछ पता नहीं चल सका था। वहीं 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मनीषा का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे और मनीषा के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई थी। जिसके बाद सीएम ने ऐलान किया था कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। हालांकि, अभी तक सीबीआई की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।