{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Manisha Case: मनीषा केस में CBI को मर्डर की आशंका! अपने कब्जे में लिया ये सबूत 

 
Manisha Case: हरियाणा के भिवानी की टीचर मनीषा की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम ने महत्वपूर्ण तथ्य और सबूत जुटाए हैं। टीम इन सबूतों को आधार मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है। खबरों की मानें, तो सीबीआई की टीम ने मनीषा जिस नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन की जानकारी लेने की बात कहकर गई थी, उस कॉलेज का अटेंडेंस रजिस्टर और डीवीआर को अपने कब्जे लेकर भी जांच की है। इसके साथ ही स्कूल में भी चार बार निरीक्षण और जायजा ले चुकी है।

दरअसल, सिंघानी में प्ले स्कूल की टीचर 19 वर्षीय मनीषा की मौत अभी भी रहस्य बनी हुई है। मनीषा की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई की टीम 21 दिन से लगातार जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि अब तक कि जांच में सीबीआई को कई अहम सुराग मिले हैं, जो मनीषा के मर्डर की तरफ संकेत कर रहे हैं, लेकिन सीबीआई सभी कड़ियों को अभी तक नहीं जोड़ पाई, जिससे की वह किसी सही नतीजे पर पहुंच सके।

सुसाइड से ज्यादा मर्डर की आशंका 

इस मामले में सीबीआई क सुसाइड से ज्यादा मर्डर की आशंका है। अभी सीबीआई की टीम मामले की जांच में FSL टीम और विशेषज्ञों की भी मदद ले रही है। हालांकि, टीम कुछ भी सार्वजनिक नहीं कर रही है। खबरों कि मानें, तो  जांच में सुसाइड से ज्यादा मर्डर की आशंका लग रही है। मौत की इसपेचीदा गुत्थी को सुलझाने के लिए अब सीबीआई में जांच अधिकारियों की संख्या भी बढ़ रही है।


क्या है मामला 

बता दें कि 11 अगस्त को मनीषा अपने घर से सिंघानी के स्कूल में पढ़ाने के लिए निकली थी और उसके बाद वह अपने घर नहीं लौटी।  इसके बाद 13 अगस्त को सिंघानी से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर उसका शव खेतों में मिला था। वहीं जब उसका पोस्टमार्टम हुआ तो रिपोर्ट में कीटनाशक मिलने की बात सामने आई थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक सुसाइड वोट भी बरामद किया था। लेकिन, परिजन पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद सीबीआई की टीम 3 सितंबर को गाँव में पहुंच थी।