{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Jobs News : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 523 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख से आवेदन शुरू 

 
Jobs News : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 13 - 19 सितंबर को जारी किया गया था। 

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर 2025 से लेकर 11 अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं।  इस भर्ती के माध्यम से कुल 523 पदों को भरा जाएगा।   

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • ट्रेड अप्रेंटिस : 10वीं, 12वीं आईटीआई की डिग्री
  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस : संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस : डिग्री, बीए, बी.कॉम, बी.एससी, बीबीए, ग्रेजुएट

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 24 वर्ष
  • ओबीसी (एनसीएल) : 03 वर्ष की छूट
  • एससी/एसटी : 05 वर्ष की छूट
  • पीडब्ल्यूबीडी (यूआर) : 10 वर्ष की छूट
  • पीडब्ल्यूबीडी (ओबीसी-एनसीएल) : 13 वर्ष की छूट
  • पीडब्ल्यूबीडी (एससी/एसटी) : 15 वर्ष की छूट

स्टाइपेंड :

अप्रेंटिस एक्ट के अनुसार

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • मेरिट के बेसिस पर
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • डेट ऑफ बर्थ के रूप में संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं/ एसएसएलसी/ मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति वैधता प्रमाण पत्र (केवल महाराष्ट्र राज्य के लिए लागू)
  • पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • नवीनतम ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पैन कार्ड/ आधार कार्ड
  • हालिया रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
  • नीली स्याही में सिग्नेचर।

ऐसे करें आवेदन :

  • IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
    होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगा।
  • लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • NATS/NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करने के बाद इंडियन ऑइल पाइपलाइन पोर्टल plapps.indianoilpipelines.in पर जाकर एप्लिकेशन प्रोसेस पूरी करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।