भारत की सबसे सस्ती SUV....Maruti Victorious की बुकिंग शुरू, क्रेटा को देगी कड़ी टक्कर
मारुति विक्टोरियस इंजन ऑप्शन
ग्रैंड विटारा की तरह, नई मारुति विक्टोरियस में भी तीन इंजन ऑप्शन होंगे: 103 bhp का 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल, 116 bhp का 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 89 bhp का पेट्रोल-CNG इंजन। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और e-CVT शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी का दावा है कि विक्टोरियस पेट्रोल-मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट में क्रमशः 21.18 km/l और 21.06 km/l (AWD के लिए 19.07 km/l) का ARAI-सर्टिफाइड माइलेज देगी। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 28.65 km/l का माइलेज देगा, जबकि CNG मॉडल 27.02 km/kg का माइलेज देगा।
माइलेज और सेफ्टी फीचर्स
सबसे दिलचस्प बात यह है कि विक्टोरियस के सभी वेरिएंट (पेट्रोल-ऑटोमैटिक AWD को छोड़कर) ग्रैंड विटारा की तुलना में बेहतर माइलेज देते हैं, जबकि दोनों मॉडलों में एक ही पावरट्रेन और लगभग समान कर्ब वेट है। मारुति विक्टोरियस में कई प्रीमियम फीचर्स हैं, जिनमें रियर AC वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप-A USB पोर्ट, केबिन एयर फिल्टर, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ESP और छह एयरबैग शामिल हैं।
मारुति विक्टोरियस में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का पूरी तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डॉल्बी एटमोस सराउंड साउंड वाला 8-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेड-अप डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, 64-कलर वाला एम्बियंट लाइटिंग सिस्टम, लेदर से ढका स्टीयरिंग व्हील, AWD के लिए टेरेन मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल (सिर्फ AWD के लिए), फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।