IAS Transfer List: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 जिलों के बदले डीएम, देखें पूरी लिस्ट
Bihar IAS Transfer List: बिहार की नई सरकार ने सोमवार को पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस फेरबदल के जरिए कई जिलों के डीएम का तबादला नए जिलों में कर दिया गया है. सोमवार को बिहार सरकार ने 13 जिलों के जिलाधिकारी के साथ-साथ कई विभागों के सचिव, प्रधान सचिव बदले हैं.
अभिलाषा शर्मा औरंगाबाद तो श्रीकांत शास्त्री बेगूसराय के डीएम
अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद में डीएम की जिम्मेदारी दी गई है. श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय तो तरनजोत सिंह को बेतिया का जिलाधिकारी बनाया गया है. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार विवेक रंजन को सीवान तो आशुतोष द्विवेदी को कटिहार की जिम्मेदारी मिली है. जबकि प्रतिभा रानी को शिवहर, वैभव श्रीवास्तव को छपरा भेजा गया है.
अभिषेक रंजन मधेपुरा तो शेखर आनंद शेखपुरा के डीएम बने
वहीं विनोद दूहन को अररिया, अभिषेक रंजन को मधेपुरा की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही शेखर आनंद को शेखपुरा, अमृता बैंस को अरवल भेजा गया है. 5 जिलों के DM फिलहाल वेटिंग में हैं. यह बिहार में नई सरकार बनने के बाद आईएएस अधिकारियों का पहला बड़ा फेरबदल है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.
औरंगाबाद के जिलाधिकारी रहे श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय भेजा गया है। बेगूसराय को राजनीतिक और औद्योगिक दृष्टि से अहम जिला माना जाता है, इसलिए उनकी पोस्टिंग को रणनीतिक कदम माना जा रहा है। मधेपुरा के DM तरणजोत सिंह अब पश्चिम चंपारण की ज़िम्मेदारी संभालेंगे, जो सीमावर्ती जिला होने के कारण प्रशासनिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। शिवहर के डीएम विवेक रंजन को सिवान भेजा गया है, जहां कानून-व्यवस्था लगातार सरकार के विशेष फोकस में रही है।
अरवल की DM अभिलाषा शर्मा को औरंगाबाद भेजा गया है, जबकि भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी अब कटिहार जिला संभालेंगे। कटिहार में हाल के वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर और बाढ़ प्रबंधन एक बड़ा मुद्दा रहा है, ऐसे में उनकी तैनाती को अहम माना जा रहा है।
प्रतिभा रानी अब शिवहर की नई जिलाधिकारी होंगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में निदेशक रहे वैभव श्रीवास्तव को सारण की कमान सौंपी गई है। खान निदेशक विनोद दुहन को अररिया भेजा गया है, जहां आपदा प्रबंधन से लेकर बॉर्डर सुरक्षा तक अनेक चुनौतियाँ मौजूद हैं। मत्स्य विभाग के निदेशक अभिषेक रंजन मधेपुरा के नए DM बने हैं।