Hydrogen Train: हरियाणा में जल्द दौड़नी शुरू होगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, चेन्नई से पहुंची दिल्ली, जानें क्या है खासियत
Hydrogen Train: हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही जींद और सोनीपत के बीच देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए ट्रेन चेन्नई से दिल्ली पहुंच गई है। इस ट्रेन में 9 बोगियां होगी। जिसे अभी शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है। यह ट्रेन चलने के बाद हरियाणा रेलवे क्रांति की दिशा में इतिहास रच देगा।
जींद में अभी पूरा नहीं हुआ हाइड्रोजल प्लांट का काम
जानकारी के मुताबिक, हाइड्रोजन चलित ट्रेन के कोच चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी में तैयार किए गए हैं। जींद-सोनीपत के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन के कोच मॉडिफाई कर हाइड्रोजन ट्रेन में बदले गए हैं। चेन्नई में ट्रेन का ट्रेस्ट भी पूरा कर लिया गया है। जींद में हाइड्रोजन प्लांट का काम पूरा नहीं होने के कारण इसे फिलहाल शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है। जैसे ही प्लांट का काम पूरा होगा। वैसे ही यह जींद ौऔर सोनीपत के बीच दौड़ने शुरू हो जाएगी।
140 किलोमीटर प्रति घंटी की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
बता दें कि जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन के बाद भारत हाइड्रोजन तकनीक को अपनाने वाला देश है। हाइड्रोजन ट्रेन 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है। वहीं, सुपरफास्ट और सामान्य ट्रेनों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह भारत की प्रदूषण रहित और ताकतवर ट्रेन बताई जा रही है जो एक बार में करीब 2500 यात्रियों को ले जा सकती है। यह ट्रेन हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक पर आधारित है। संचालन के दौरान केवल पानी और भाप उत्सर्जित करती है। डीजल ट्रेनों के विपरीत इसमें कार्बन उत्सर्जन जीरो होता है। यह ट्रेन 1,200 हॉर्स पावर की है और इस ट्रेन पर करीब 82 करोड़ रुपये की लागत आई है।