{"vars":{"id": "128336:4984"}}

HTET Result 2025: हरियाणा में इस दिन जारी होगा HTET का रिजल्ट, बोर्ड के चेयरमैन ने दी जानकारी 

 
HTET Result 2025: हरियाणा में जो अभ्यर्थी HTET के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें, तो विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि 30 सितंबर तक परिणाम जारी हो सकता है। 

दरअसल, विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30 और 31 जुलाई को एचटेट का एग्जाम कराया था। बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने कहा कि 30 सितंबर तक रिजल्ट जारी हो सकता है। एचटीईटी परीक्षा में सवा 3 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से  एचटीईटी परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर तक घोषित किए जाने की संभावना है। परिणाम जारी करने को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। 

खबरों की मानें, तो डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि इस बार परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया है, ताकि अभ्यर्थियों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े।