HKRN Jobs: हरियाणा में इन पदों पर निकलेंगी बंपर भर्ती, सीएम सैनी ने दी मंजूरी
Sep 20, 2025, 12:54 IST
HKRN Jobs: हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के रिजल्ट के इंतजार कर रहे है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें तो सरकार ने साढ़े छह हजार पद अनुबंध के आधार पर भरने का फैसला लिया है।
दरअसल, सीईटी का रिजल्ट नवरात्रों में जारी किया जा सकता है। हालाँकि, अभी करेक्शन पोर्टल भी नहीं खुला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न विभागों की 103 कैटेगरी में भर्तियों को स्वीकृति दी है। जिसके चलते हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत यह नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें क्लर्क के 3,240, टीजीटी के 835, पीजीटी के 112, पीआरटी के 1,820 और भारी वाहन चालकों के 370 पद शामिल हैं। जल्द ही अनुबंधित कर्मचारियों को ज्वाइनिंग लेटर भी मिलने की संभावना है।
हरियाणा में जल्द जारी होगी सीईटी का रिजल्ट
बता दें कि हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को सीईटी का एग्जाम हुआ था। लेकिन, अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही यह रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।