Hisar Jaipur Flight: हिसार से आज शुरू होगी जयपुर के लिए फ्लाइट, CM सैनी आज करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
दरअसल, एडीसी सी जयाश्रद्धा ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला नगरायुक्त के साथ एयरपोर्ट परिसर का दौरा किया और कार्यक्रम के लिए तैयारियों की समीक्षा की। हिसार से जयपुर रूट पर हवाई सेवा का समय शाम 5 बजकर 35 मिनट तय किया है। वहीं हिसार से जयपुर फ्लाइट के लिए 1957 रुपए का किराया रखा है। फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने में करीब 1 घंटा 5 मिनट का समय लगेगा।
कोलकाता और जम्मू के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट
खबरों की मानें, तो नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल का कहना है कि जल्द कोलकाता और जम्मू के लिए हिसार से हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हिसार से जयपुर के लिए 1957 रुपए का किराया रखा गया है। हिसार एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने में 1 घंटा 5 मिनट का समय लगेगा।
हर शुक्रवार को जयपुर जाएगी फ्लाइट
वहीं हर शुक्रवार को यह फ्लाइट हिसार से जयपुर जाएगी और सुबह जयपुर से हिसार आएगी। वर्तमान में रोड से हिसार से जयपुर जाने में 5 घंटे का समय लगता था। अब करीब एक घंटा में हिसार से जयपुर पहुंचा जा सकेगा।