Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट, सामने आया ये बड़ा अपडेट
Sep 18, 2025, 15:50 IST
Hisar Airport: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट को लेकर भी विचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, हिसार एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश यादव का कहना है कि एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल भी विकसित किया जा रहा है। जिससे व्यापार और परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं बरवाला चुंगी की तरफ नया पैसेंजर टर्मिनल स्थापित किया जा रहा है। साल 2027 में यह पैसेंजर टर्मिनल बनकर पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां एयरपोर्ट का मुख्य गेट होगा।
खबरों की मानें, तो डायरेक्टर ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से पिछले हर हफ्ते करीब 70 पैसेंजर हवाई जहाज से सफर कर रहे हैं। ऐसे में पिछले 5 महीने में करीब डेढ़ हजार के आसपास यात्री हवाई जहाज से यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही नई फ्लाइट्स भी शुरू होंगी।
21 सितंबर को होगा एयर शो
वहीं 21 सितंबर को हिसार एयरपोर्ट पर पहली बार एयर-शो होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।