Hisar Airport : हरियाणा के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, दिवाली तक मिल सकती है ये सुविधा
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम यहां स्पेशल एयक्रॉफ्ट लेकर निरीक्षण कर चुकी है। दो दिन तक टीम ने हिसार एयरपोर्ट पर एयर कैलिब्रेशन चेक की। इस एयरक्राफ्ट में ट्रैकिंग इंस्ट्रूमेंट लगे होते हैं। यह टीम एफआईयू यानी फ्लाइट इंस्पेक्शन यूनिट टीम है। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्ट्या निरीक्षण सफल हुआ। टीम ने इस दौरान पॉजिटिव संकेत दिए हैं। जिसके चलते जल्द हिसार एयरपोर्ट को आईएफआर लाइसेंस जारी हो जाएगा। यह लाइसेंस मिलने के बाद खराब मौसम की स्थिति में या कम विजिबिलिटी में उड़ानें संभव हो पाएंगी। इसके साथ ही रात के समय भी लैंडिंग करवाई जा सकेंगी। यह सुविधा शुरू होने के बाद हिसार एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट का सफर भी शुरू करने की राह खुल सकेगी।
एयरपोर्ट ने आईएफआर को लेकर किया आवेदन
खबरों की मानें, तो वीएफआर लाइसेंस को अभी 6 महीने की फिर रिनुअल मिली है। पहले भी एयरपोर्ट के पास वीएफआर की ही अप्रूव्ल थी। एयरपोर्ट ने आईएफआर को लेकर आवेदन किया हुआ है। इसकी मंजूरी कभी भी जारी की जा सकती है।