Haryana Weather Update: हरियाणा में इस दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Updated: Sep 26, 2025, 07:30 IST
Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। दरअसल, मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में 26 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। वहीं 1 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी।
जानकारी के मुताबिक , IMD चंडीगढ़ का कहना है कि अगले छह दिनों के दौरान प्रदेश में मौसम ड्राई रहने और उसके बाद राज्य में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिलेगा और सुबह शाम लोगों तो हल्की ठंड महसूस होगी।
हरियाणा में आज कितना रहेगा तापमान
हरियाणा में आज यानी 26 सितंबर को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और रात के तापमान में गिरावट महसूस होगी।