Haryana Weather Update: हरियाणा में इस दिन बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश, देखें IMD की ताजा रिपोर्ट
Sep 23, 2025, 07:23 IST
Haryana Weather Update: हरियाणा में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहने वाला है। इसके बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
आईएमडी का कहना है कि आज यानी 23 और कल 24 सितंबर को प्रदेश बादल छाने की उम्मीद है। हालांकि, इन दो दिनों में बारिश की संभावना काफी कम है। इसके अलावा 25 सितंबर को फिर से तेज धूप निकलेगी और गर्मी बढ़ने की संभावना है। वहीं 26 सितंबर को मौसम करवट ले सकता है और ठंडी हवाएं चलेंगी।
इसके बाद 27 सितंबर को धूप निकलेगी और भीषण गर्मी पड़ेगी। इसके बाद 28 सितंबर को गरज और चमक के साथ कही- कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं बारिश के बाद 29 सितंबर को मौसम सुहावना और सामान्य रहेगा। वहीं अक्टूबर के पहले हफ्ते में मौसम में पूरी तरह से बदलाव देखने को मिलेगा।