{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम को लेकर आया ताजा अपडेट, जानें 25 सितंबर तक कैसा रहेगा ?

 
Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। प्रदेश में 25 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं रात में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और रातें दिन के मुताबिक ठंडी होंगी। 

दरअसल, प्रदेश मानसून की विदाई के बाद अब कुछ दिनों तक दिन का तापमान बढ़ेगा। हालांकि, रात के 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

वहीं , हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से उत्तर- पश्चिमी खुश्क हवाएं चलेंगी। इससे हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। हालांकि , इस दौरान बारिश नहीं होगी और मौसम खुश्क रहने की संभावना है।

वहीं इस दौरान प्रदेश में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी । जिससे बीच-बीच में हल्के बादल आने की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना। हालांकि, बाद में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।