Haryana Weather Update: हरियाणा में 29 और 30 सितंबर को इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अलर्ट
Updated: Sep 28, 2025, 18:10 IST
Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। दरअसल, यह अपडेट चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किया गया है।
दरअसल, कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि अरबसागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव की संभावना से हरियाणा में मौसम आमतौर पर 3 अक्तूबर तक परिवर्तनशील रहने की संभावना बै। जिसके चलते बीच बीच में आंशिक बादल रहने की संभावना है। इस दौरान अरब सागर से नमी वाली हवाएं आने से राज्य के विशेषकर दक्षिणी जिलों रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद औपआसपास के क्षेत्रों में कल 29 सितंबर रात्रि और 30 सितंबर को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि, 1 अक्टूबर से 3 अक्तूबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है।
इस दौरान हवाओं में बदलाव और उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से दिन और रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।