{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के भिवानी में गिरी मकान की छत, दबा पूरा परिवार, तीन बच्चियों की मौत

 

Haryana News: हरियाणा के भिवानी में मंगलवार की रात को बड़ा हादसा हुआ है। यहां गांव कलिंगा में एक मकान की छत ढ़हने से 6 लोग दब गए। जिनमें से तीन बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि, तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इन तीनों घायलों को रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, जिस मकान की यह छत गिरी है। वहां पर तीन दिनों से हो रही बरसात के चलते मकान की दीवार के साथ भरा हुआ था। दीवार गिरने से मकान की छत गिर गई और रात में परिवार सो रहा था, वो पूरा का पूरा परिवार इसमें दब गया। 

बताया जा रहा है कि इस मकान में ओमपाल अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते थे। इस हादसे में ओमपाल की तीनों नाबालिग बेटियों की मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार और ग्राम सचिव पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत ओमपाल को मकान बनाने की योजना में किया गया था। ओमपाल मजदूरी का कार्य करता था। उस गांव में खुद का मकान था। हालांकि, वह इसके बाद भी किराए पर रहता था।