{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा में इस दिन से शुरू होगा सूरजकुंड मेला, जानें कैसे ले सकेंगे टिकट, इन्हें मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट 

 
Haryana Surajkund Mela 2025: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सूरजकुंड मेला 2 से 7 अक्टूबर तक लगेगा। यह दिवाली मेला लगेगा। जानकारी के मुताबिक, पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. शालिन ने बताया कि दिवाली मेला छह दिन चलेगा। मेले में करीब 500 स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉलों पर आभूषण, परिधान, फैशन एसेसरीज, बुक्स, स्टेशनरी, प्राकृतिक पौधे, गिफ्ट आइटम्स, घरेलू सजावटी सामग्री, खिलौने, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और आर्ट एंड कल्चर से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध होंगी। वहीं विभिन्न प्रकार के खाद्य उत्पाद भी मेले में आने वाले लोगों को आकर्षित करेंगे। 

इस हिसाब से जोन में बांटा गया 

खबरों की मानें, तो पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. शालिन ने बताया कि यह दिवाली मेला कई जोन में होगा। हर जोन को अलग-अलग रंगों के आधार पर कलर कोड किया जाएगा। जिससे मेले में आने वालों को पसंद के स्टॉल तक पहुंचने में आसानी हो।पीले रंग का जोन खाद्य वस्तुओं के लिए, बैंगनी जोन परिधानों के लिए और अन्य रंग विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित किए जाएंगे। 

12 सितंबर से शुरू होगी स्टॉल की बुकिंग 

वहीं मेले में स्टाल की बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए https://mela.haryana tourism.gov.in/e/diw/ए/दिल्यू अली-मेला पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह ऑनलाइन व्यवस्था पारदर्शी और सरल होगी।

छात्रों को टिकट पर 50% की छूट मिलेगी

खबरों की मानें, तो डॉ. शालिन ने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें हर टिकट पर QR कोड आधारित स्कैनिंग प्रणाली लागू होगी। वहीं मेले में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रियायत योजना रखी गई है। जिसके तहत विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।