Haryana : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कराई जाएगी रोबोटिक्स और 3डी टीचिंग, स्टेन लैब होंगी अपग्रेड
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की सरकार अब प्रदेश के 615 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ- मैटिक्स) लैब अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले यह लैब प्रदेश के 50 स्कूलों में संचालित हैं। इन लैबों का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीकों रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से परिचित कराना है।ताकि, वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।
पहले चरण में 50 सरकारी स्कूलों में चल रहीं स्टेम लैब
खबरों की मानें, तो पहले चरण में सरकार ने 13 जिलों के 50 सरकारी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर स्टेम लैब संचालित की थीं। इनमें गुरुग्राम, अंबाला, हिसार, पंचकूला, सोनीपत, फरीदाबाद, रोहतक, यमुनानगर, करनाल, पलवल, नूंह, फतेहाबाद और सिरसा शामिल हैं। इन स्कूलों में करीब 20 हजार छात्रों को तकनीकी शिक्षा से कनेक्ट किया गया है। हर लैब में 16 टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं।जिनमें स्टेम और कोडिंग संबंधी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हैं। संविदा पर अनुभवी शिक्षक नियुक्त करने के बावजूद शिक्षकों को गांधीनगर (गुजरात) जैसे प्रशिक्षण केंद्रों पर एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
संविदा पर रखे जाएंगे टीचर
इन अपग्रेड लैबों में छात्रों को प्रायोगिक ढंग से शिक्षा देने के लिए 16 से 20 टैबलेट, रोबोटिक किट्स, उडी प्रिंटर और कोडिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध होंगे। प्रत्येक लैब में संविदा पर प्रशिक्षित शिक्षक तैनात किए जाएंगे जो स्टेम और तकनीकी विषयों को सरल व रोचक तरीके से पढ़ाएंगे।