{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा के इस जिले में पेट्रोल पंप पर छापा, पांच मशीनें सील; जांच के लिए भेजे सैंपल

 
Haryana : हरियाणा के रोहतक जिले से एक बड़ी खबर आई है। जिले के खरावड़ गांव स्थित रियान ऑयल पेट्रोल पंप पर वीरवार देर शाम खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पेट्रोल व डीजल की सप्लाई में गड़बड़ी पाई गई। मंत्री ने मौके पर ही कड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल और डीजल की पांच मशीनों को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया। मौके पर विभागीय अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। 

जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे सैंपल

अधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि यदि जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि होती है तो पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री के रोहतक में निरीक्षण की सूचना मिलते ही पेट्रोल पंपों पर हड़कम्प मच गया और आसपास के कई पेट्रोल पंप बंद कर स्टाफ नदारद हो गया।

मिल रही थीं शिकायतें

आपको बता दें कि इस पंप पर पहले से ही गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग की टीम ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और मंत्री की अगुवाई में अचानक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मशीनों से ग्राहकों को पूरा तेल नहीं मिल रहा था, यानी मापदंडों से छेड़छाड़ कर वाहन चालकों को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पंप पर हजारों वाहनों में पेट्रोल और डीजल डाला जा चुका है। ऐसे में उपभोक्ताओं को लंबे समय से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। मंत्री नागर ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदेश के अन्य पेट्रोल पंपों पर भी इसी तरह की आकस्मिक जांच अभियान चलाया जाएगा।

जानें कब तक बंद रहेगा पंप

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जांच रिपोर्ट आने तक पंप पर ईंधन की बिक्री पूरी तरह बंद रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ईंधन की गुणवत्ता और मापदंडों पर कोई समझौता नहीं करेगी। दोषी पाए जाने पर पंप मालिकों को न केवल जुर्माना भरना पड़ेगा, बल्कि उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। 

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के उपभोक्ताओं में राहत की भावना है। लोगों ने कहा कि सरकार की इस सख्ती से अन्य पंप मालिकों को भी चेतावनी मिलेगी और भविष्य में उपभोक्ताओं को लूट का शिकार नहीं होना पड़ेगा।