{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा में धान की खरीद  22 सितंबर से शुरू, सरकार ने दी मंजूरी

 
Haryana : हरियाणा के किसानों के लिए एक जरूरी खबर आई है। प्रदेश में 22 सितंबर यानी सोमवार से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। शनिवार को CM नायब सिंह सैनी ने पहले नवरात्र से खरीद शुरू करने का ऐलान किया। किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने मंजूरी दे दी है। बाकी खरीफ फसलों की खरीद अपने नियत समय एक अक्तूबर से शुरू होगी। बारिश व जलभराव की स्थिति देखते हुए इस बार धान पर 17 फीसदी और बाजरे पर 13 फीसदी नमी की छूट रहेगी।

सभी 22 जिलों में एक अधिकारी की लगाई ड्यूटी 

किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए सभी 22 जिलों में एक-एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई गई है। ये अधिकारी मंडियों व खरीद केंद्रों का दौरा करेंगे। इसके अलावा किसानों को मिलने वाली सुविधाओं, खरीद कार्यों की निगरानी व किसानों की शिकायतों का तुरंत निपटारा करेंगे। सरकार का मानना है कि वरिष्ठ अधिकारियों की प्रत्यक्ष निगरानी से मंडियों में भीड़ प्रबंधन, तौल प्रक्रिया, भुगतान प्रणाली और ट्रांसपोर्टेशन जैसे मुद्दों का समय रहते हल हो सकेगा।

MSP पर फसल खरीदना नहीं होगी बंद : CM 

CM सैनी ने प्रेसवार्ता में साफ किया कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल खरीदना बंद नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष एमएसपी बंद करने की केवल अफवाह फैलाता है। साल 2014 में धान (कॉमन) का एमएसपी 1360 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़कर 2369 रुपये हो चुका है। धान ग्रेड-ए का एमएसपी भी 1400 से बढ़कर 2389 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

सभी मंडियों में पर्याप्त बारदाना

सरकार ने दावा किया कि प्रदेश की सभी मंडियों में मानक के अनुसार पर्याप्त मात्रा में बारदाना है। सरकार ने पिछले सीजन में बारदाने की समस्या से सबक लेते हुए इस सीजन में पहले ही मंडियों तक पर्याप्त मात्रा में बारदाने की मौजूदगी सुनिश्चित कर दी है। रोहतक में बारदाने के 700 बेल व झज्जर में कोलकाता से 1600 बेल पहुंच गए है। एक बेल में 500 बैग बारदाना के होते हैं। झज्जर अनाज मंडी में अब तक कांटा चालू नहीं हुआ है।सोनीपत में भी हैफेड के पास बाेरे की 900 गांठ और हरियाणा वेयरहाउस कार्पोरेशन के पास 700 गांठ उपलब्ध हैं।