Haryana News: हरियाणा में युवक ने किया सुसाइड, पिता की रिवाल्वर से खुद को मारी गोली
Updated: Sep 14, 2025, 20:56 IST
Haryana News: हरियाणा के रोहतक से बड़ी खबर आ रही है। यहां आजादगढ़ में अर्बन स्टेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने पिता के लाइसेंस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान भावेश हुड्डा के रूप में हुई है। उसने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब भावेश घर के नीचे था और उसका भाई ऊपर कमरे में सो रहा था।
कुछ देर बाद जब भाई नीचे आया तो भावेश का शव पड़ा मिला। इसके बाद उसने पिता को सूचना दी। पिता ने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते युवक ने यह कदम उठाया है।