Haryana News: केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने दिया बड़ा बयान, किसानों को लेकर कही ये बात?
Haryana News: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्रालय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष किसानों के मुद्दों को रखा जाएगा और समस्याओं का निवारण करवाया जाएगा।
सरकार करेगी भरपाई
दरअसलस सतीश चंद्र दूबे रविवार को सिरसा में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जलभराव सहित फसल बीमा को लेकर किसानों ने जो सुधार की मांग रखी है, उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। इस बार घग्गर नदी में वर्ष 2008 से भी अधिक पानी आया है। इसके चलते कई गांव प्रभावित हुए हैं। सरकार की ओर से तत्काल राहत एवं निगरानी कार्य किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के साथ ही खाने-पीने का सामान और दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा सर्वे भी करवाया जा रहा है कि मकानों को कितना नुकसान हुआ है। राज्य सरकार निश्चित रूप से इसकी भरपाई करेगी।
सबका विकास-सबका सहयोग के साथ कर रही सरकार
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पानी हटने के बाद महामारी का अंदेशा बना रहता है, इसके लिए दवा का छिडक़ाव, मेडीकल टीम्स, लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना, आने - जाने के रास्ते ठीक करवाना आदि का ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा रिलीफ किट भी वितरित करवाई जा रही है।वहीं पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज किसानों को उनकी फसलों का अच्छा दाम मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ वासियों को अपना परिवार मानते हैं और सबका साथ-सबका विकास-सबका सहयोग के नारे के साथ सरकार काम कर रही है।