{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में कूड़े से बनेगी टायल, सैनी सरकार ने इस कंपनी के साथ एमओयू

 
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को गुरुग्राम में जापान की प्रमुख कंपनियों के साथ विशेष बैठक की। जिसमें उन्होंने हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा निवेश का आह्वान किया। इस दौरान सीएंडडी वेस्ट मैनेजमेंट के लिए होंडा कंपनी के साथ एमओयू भी किया गया। जिसके तहत प्लांट की स्थापना के लिए जमीन और कूड़ा सरकार उपलब्ध कराएगी। जबकि होंडा कंपनी कूड़े से टायल बनाएगी।

 दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सैनी का 6 से 8 अक्टूबर तक जापान दौरा प्रस्तावित है जिसमें वे हरियाणा पवेलियन का विशेष रूप से दौरा करेंगे। इसके तहत उन्होंने हरियाणा में स्थापित जापान की मुख्य कंपनियों के आला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निवेश बढ़ाने पर विशेष रूप से मंथन किया। हरियाणा में जापानी कंपनियों का एक अलग से कलस्टर स्थापित करने पर विचार-विमर्श करते हुए मुख्यमंत्री ने नारायणगढ़ में कलस्टर स्थापना का निमंत्रण दिया। 

इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि नारायणगढ़ से चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा पंजाब बेहद नजदीक हैं, जिनकी दूरी मात्र 40 से 45 किलोमीटर ही है, जिससे व्यापार को विशेष रूप से बढ़ावा मिलेगा।

 
मानेसर को मिलेगा भरपूर पानी, डीपीआर तैयार 

वहीं मानेसर में पानी की बेहतरीन सुविधा पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए डीपीआर तैयार है और अति शीघ्र टेंडर कराकर काम की शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मूनक नहर से पाइप लाइन के माध्यम से मानसेर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिसके लिए करीब तीन हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सीएम सैनी ने कहा कि आने वाले 25-30 सालों  में आबादी बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते यह व्यवस्था की जा रही है, जिससे पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।

 

सीएम सैनी ने औद्योगिक इकाइयों के रसायनयुक्त पानी के भी उचित निस्तारण पर बल दिया। जिसके लिए उन्होंने एडवांस्ड तकनीकों को अपनाने पर बल दिया। औद्योगिक इकाइयों को अपने छोड़े गये पानी को पुन: उपयोग में लाना चाहिए। इसके लिए एचएसआईआईडीसी के माध्यम से योजना तैयार की गई है। पहले चरण में करीब 78 करोड़ की लागत से मानेसर में यह व्यवस्था की जाएगी, जिससे औद्योगिक इकाइयां पानी का पुन: उपयोग कर सकेंगी।

 
सीएम सैनी ने दिया उपयोगी कार्यों को गति देने पर जोर 

मुख्यमंत्री ने सीएसआर के माध्यम से उपयोगी कार्यों को गति देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीएसआर का पैसा उपायुक्त के माध्यम से खर्च किया जाना चाहिए ताकि उस पैसे का बेहतरीन उपयोग हो सके। सीएसआर का ज्यादा से लाभ आमजन को मिलना चाहिए। इसके लिए अस्पतालों और उच्च शिक्षण संस्थानों में भाषा कोर्स आदि शुरू किये जा सकते हैं। हरियाणा में प्रत्येक दस किलोमीटर की अवधि में मॉडल संस्कृति विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। इस दिशा में सीएसआर के तहत अच्छे कार्य किये जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने सीएसआर के तहत औद्योगिक इकाइयों का आह्वान किया कि वे सड़कों को गोद लेकर उनका सौंदर्यीकरण कराएं। 


बैठक में कौन- कौन रहा मौजूद
इस मौके पर विधायक मुकेश शर्मा, विधायक तेजपाल तंवर, उपायुक्त अजय कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, मिंडा उनो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोरो स्वाय, डेन्सो हरियाणा के मैनेजिंग डायरेक्टर मसातू कितमई व डायरेक्टर कातसूहिति अकाबा, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स के सीनियर डायरेक्टर विनय ढिंगरा व डायरेक्टर कत्सुयुकी उजवा, योकोहामा के डायरेक्टर युसुके तबूची, मितसुई किंजोकू कंपोनेंटस के जनरल मैनेजर हितेतोह यमदा व जनरल मैनेजर जून सातो और वरुण बेवरेज के चेयरमैन रवि जयपुरिया आदि मौजूद रहे।