{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के हिसार में ये सड़क होगी छह लेन, जल्द शुरू हो सकता है काम, 23 करोड़ रुपए होंगे खर्च

 
Haryana News: हरियाणा के हिसार से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। यहां  टाउन पार्क से लेकर लक्ष्मीबाई चौक तक सिक्सलेन सड़क बनाई जाएगी। जिसमें 23 करोड़ रुपए की लगात आएगी। 

जानकारी के मुताबिक, पीडब्लूडी-बीएंडआर विभाग ने इसको लेकर मुख्यालय से मंजूरी मांगी है। इसका एस्टीमेट बनाकर भी भेज दिया गया है। इसमें सीवरेज लाइन, बिजली लाइन, पानी की लाइन और पवन अन्य सभी तरह की यूटिलिटी शिफ्टिंग पर आने वाले खर्च को भी शामिल किया गया है। मंजूरी मिलती है तो बीएंडआर सात विभाग, जिनसे जमीन ली जानी है कि सहमति लेकर आगे का काम शुरू कर देगी।

दरअसल, शहर को जाम मुक्त करने को लेकर PWD मंत्री रणबीर गंगवा के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया हुआ है। यह कमेटी लगातार इस दिशा में काम कर रही है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। रोड को चौड़ीकरण के काम को लेकर रफ कास्ट एस्टीमेट बनाया जा चुका है।