{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana News: हरियाणा में इन कर्मचारियों का बल्ले-बल्ले, अब इतना मिलेगा DA

 
Haryana News: हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो  हाई कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। हालाँकि, इसमें खास बात यह है कि NHAM की ओर से केवल पिटीशनर को ही इसका फायदा देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे ऐसे में करीब 14 हजार में 10 हजार कर्मचारी कोर्ट पहुंच गए है। 

खबरों की मानें, तो NHM एमडी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार डीए में बढ़ोतरी तीन चरणों में की गई है। इसके अनुसार एक जनवरी 2024 से डीए 230 फीसदी से बढ़ाकर 239 फीसदी किया गया। जबकि एक जुलाई, 2024 से 239 फीसदी से बढकर 246 फीसदी और एक जनवरी, 2025 से 246 फीसदी से बढ़ाकर 252 फीसदी किया गया है। 

खबरों की मानें, तो एनएचएम कर्मचारी संघ के चेयरमैन रेहान राजा का कहना है कि पिटीशनर को ही फायदा देने की वजह से बाकी कर्मचारियों को भी कोर्ट में याचिका दाखिल करनी पड़ रही है। अब तक 10 हजार कर्मचारी याचिका लगा चुके हैं।

2025 तक डीए में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। NHM की ओर से पिछले साल कर्मचारियों के सेवा नियम फ्रीज कर दिए थे। इससे डीए, इन्क्रीमेंट आदि पर रोक लग गई। ऐसे में कर्मचारी कोर्ट में पहुंचे। आदेश के बाद भी फायदा नहीं दिया गया तो कर्मचारी फिर कोर्ट की पहुँच गए है।  इसके बाद अब NHM ने सिर्फ पिटीशनर को ही फायदा देने का फैसला लिया गया है।