{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में Family Id में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही सैनी सरकार, सामने आया बड़ा अपडेट 

 
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार AI के माध्यम से लैंड और टैक्स डाटा को परिवार पहचान पत्र (PPP) से जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसके तहत भूमि स्वामित्व रिकॉर्ड और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का डाटा, जिसमें आयकर रिटर्न (ITR), बैंक अकाउंट, स्रोत पर कर कटौती (TDS) और अन्य वित्तीय लेनदेन (financial Transactions) की डिटेल को शामिल किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में अभी हर परिवार पहचान पत्र केवल आधार कार्ड और लाभार्थियों के मामले में एक ही बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है। दूसरे चरण में इसका दायरा बढ़ाकर इसमें व्यापक दस्तावेज शामिल किए जाएंगे। वहीं भूमि रिकॉर्ड को जोड़ने की प्रक्रिया हरियाणा सरकार पहले से ही चला रही है।

सरकारी योजनाओं में PPP हुआ अनिवार्य

दरअसल, प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिकों के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। खबरों की मानें, तो सीबीडीटी डेटाबेस को लिंक करने से अधिकारियों को Family  ID से जुड़े सभी बैंक खातों की जानकारी मिल सकेगी। इसी तरह से ITR से किसी व्यक्ति या परिवार की वित्तीय स्थिति की गहरी जानकारी मिलेगी। जिससे यह पता चल सकेगा कि  सरकारी सहायता केवल उन्हीं लोगों तक पहुंचे। जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है।

76 लाख से ज्यादा PPP जारी

खबरों की मानें, तो PPP कार्यक्रम के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला ने बताया कि योजना की उच्चतम स्तर पर समीक्षा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश भर में 76 लाख से ज्यादा परिवार पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। जिनमें से 40 लाख से ज़्यादा BPL कैटेगरी में आते हैं।