{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का पोर्टल बनकर हुआ तैयार, इस तारीख से महिलाओं के खाते में आने शुरू होंगे 2100 रुपये 

 
Haryaba News: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर पोर्टल तैयार कर लिया गया है। खबरों की मानें, तो पोर्टल को हारट्रॉन ने तैयार किया है। अब इस पोर्टल को 25 सितंबर से ओपन किया जाएगा। हालांकि, पोर्टल को टेस्ट किया गया है और करीब 3000 आवेदन भरकर भी देखे गए हैं। अब टेस्टिंग के बाद इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक, पोर्टल शुरू करने के लिए एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी पोर्टल को लॉन्च करेंगे। खास बात यह है कि महिलाएं इस पोर्टल पर कभी भी आवेदन कर सकेंगी, ये पोर्टल महिलाओं के लिए हमेशा खुला रहेगा। वहीं योग्यता पूरी होने पर 2100 रुपए की राशि सरकार की ओर प्रदान की जाएगी। 

दावा किया जा रहा है कि इस योजना में करीब 20 लाख महिलाएं शामिल होंगी, जिनको 2100 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। हालांकि, सही आंकड़ा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही सामने आ सकेगा।