Haryana News: हरियाणा में पेरिस पैरा ओलिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की बल्ले- बल्ले, सरकार खाते में ट्रांसफर करेगी इतने करोड़ रुपये
Haryana News: हरियाणा के पेरिस पैरा ओलिंपिक में पदक जीतने 8 खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एक हिंदी अखबार की खबर की माने, तो राज्य सरकार ने इन खिलाड़ियों के लिए 42 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि घोषित की है।
इसके हिसाब से स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ और रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। दरअसल, अगस्त 2024 में खेले गए पेरिस ओलिंपिक को एक साल बीत गया है। ओलिंपिक में हरियाणा के 5 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक और 3 ने रजत पदक जीते थे। ओलिंपिक का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितंबर तक पेरिस में किया गया था।
खबरों की मानें, तो पुरस्कार राशि के लिए खेल मंत्री गौरव गौतम ने सीएम नायब सैनी से विशेष पैकेज की अपील की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। पुरस्कार राशि खिलाड़ियों के खातों में डाले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इन खिलाड़ियों को मिलेगी पुरस्कार राशि
सुमित अंतिल (सोनीपत)
नितेश कुमार (चरखी दादरी)
हरविंदर सिंह (कैथल)
धर्मबीर नैन (सोनीपत)
नवदीप सिंह (पानीपत)
मनीष नरवाल (फरीदाबाद)
योगेश कथुनिया (झज्जर)
प्रणव सूरमा (फरीदाबाद)