{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के लोगों की बल्ले- बल्ले, प्रदेश में जल्द बनेगी 4227 सड़कें, सीएम सैनी करेंगे शुरुआत

 
Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें, तो  प्रदेश की सैनी सरकार की ओर से प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा शुरू हो गया है। इसके तहत विभिन्न विभागों की ओर से कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है और 2 अक्टूबर तक होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत प्रदेश भर में सरकार की ओर से सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इस संबंध में PWD विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है।

जानकारी के मुताबिक, हिसार में 21 सितंबर को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसमें सीएम नायब सिंह सैनी शामिल होंगे। एक हिंदी अखबार की मानें, तो सीएम इस दौरान प्रदेश भर में 4227 सड़कों के काम को हरी झंडी दिखाएंगे। इन सड़कों के निर्माण के लिए सरकार की ओर से 4827 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। सीएम की ओर से हरी झंडी मिलते ही इसी दिन प्रदेश भर के विभिन्न जिलों की 110 सड़कों का निर्माण कार्य एक साथ शुरू हो जाएगा। इसकी जिले के अनुसार लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई है।