Haryana News: हरियाणा में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लिए सर्वे हुआ शुरू, फ्लैट लेने के लिए इस तारीख तक करना होगा अप्लाई
Sep 14, 2025, 17:44 IST
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (EWS) के तहत लाभार्थियों का सर्वेक्षण करने के लिए नगर निगम में आवेदन फॉर्म भरने शुरू कर दिए है। सभी पात्र आवेदक 16 सितंबर 2025 तक survey.hfaharyana.in लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और अपना सर्वेक्षण फॉर्म भरकर जमा भी करा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, एडीशनल डीसी सतबीर मान ने बताया कि आवेदक को लॉगिन करने के लिए एप्लीकेशन आईडी और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर का दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण फॉर्म भरने में अगर कोई परेशानी आती है तो लाभार्थी अपने वार्ड कार्यालय में मौजूद CPLO के पास जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।
सतबीर मान ने ये भी कहा कि निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों को कैंसिल कर दिया जाएगा। फ्लैट के लिए चयनित होने के बाद लाभार्थी को 10 हजार रुपये की राशि भी जमा करानी होगी।