Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार कार का कहर, पुलिस के जवान ने तीन बच्चों को कुचला, दो की मौत
Haryana News: हरियाणा के पलवल जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को कुचल दिया है। जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। खबरों की मानें, तो नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने स्कूल से लौट रहे 3 बच्चों को कुचल दिया। जिसमें दो की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी जब बच्चों को टक्कर मारकर भागने लगा तो आसपास के लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। हालांकि, पुलिस जब आरोपी को पकड़कर ले जाने लगी तो लोगों ने पुलिस की गाड़ी का भी पीछा किया। लोगों का कहना है कि हम चाहते हैं कि आरोपी को मेडिकल सबके सामने हो। इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। आसपास के थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं दोनों बच्चों के शवों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। जबकि, घायल बच्चे को रोहतक PGI में रेफर कर दिया गया है।
दो भाईयों की हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, यह घटना पलवल जिले के हथीन खंड के गांव उटावड़ का है। जिन दो बच्चों की मौत हुई है। उनके पिता का नाम शाहबुद्दीन है। वह अपने परिवार के साथ नूरिया मोहल्ले में रहता है। उनके 3 बच्चे उटावड़ के गरीबा पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। इनमें अयान (5), अहसान (7) और अरजान (9) स्कूल से लौट रहे थे। इसी दौरार कार ने कुचल दिया। इस हादसे में अयान और अहसान की मौत हो गई है। जबकि, अरजान गंभीर रुप से घायल है।