{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में SHO को लॉकअप में रखा, वर्दी में फोटो आई सामने

 

Haryana News: हरियाणा के कैथल से बड़ी खबर आ रही है। यहां गुरुवार को कोर्ट ने एक SHO को एक घंटे के लिए लॉकअप में भेज दिया। खबरों की मानें, तो एसएचओ का नाम राजेश कुमार है, जो हरियाणा पुलिस ने इंस्पेक्टर है। वह एक मर्डर केस में गवाही के लिए पेश नहीं हो रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने जमानती से लेकर गैर जमानती वारंट तक जारी किए लेकिन SHO फिर भी नहीं आए। जिसके बाद कोर्ट ने कैथल के SP को उनकी सैलरी अटैच कर और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा। इसके बाद गुरुवार को SHO गवाही देने आए तो कोर्ट में उस वक्त किसी दूसरे केस की सुनवाई चल रही थी।

एडिशनल सेशन जज मोहित अग्रवाल की कोर्ट ने करीब साढ़े 10 बजे SHO को हिरासत में लेकर लॉकअप में रखने को कहा। जिसके बाद साढ़े 11 बजे उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया गया और उनकी गवाही दर्ज की गई। इसके बाद SHO को छोड़ दिया गया। अभी एसएचओ सिरसा के बड़ागुढ़ा थाने में तैनात है।