{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में एसीपी की थार कार से प्रॉपर्टी डीलर की मौत, जानें कौन चला रहा था गाड़ी? 

 
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में देर रात स्टंट कर रही एसीपी सराय राजेश लोहान की थार ने प्रापर्टी डीलर को कुचल दिया। जिससे प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेक्टर-12 टाउन पार्क के पास का है। यह थार गाड़ी एसीपी सराय राजेश लोहान के नाम से ही रजिस्टर्ड है। खबरों की मानें, तो एसीपी ने इस बात के स्वीकार किया है कि थार को उनका ड्राइवर चला रहा था, हालाँकि, उन्होंने ड्राइवर का नाम नहीं बताया। जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि थार को एसीपी का बेटा या उसके परिवार का कोई सदस्य चला रहा था। अब पुलिस उनके परिवार के सदस्य को बचाने में लगी है।

खबरों की मानें, तो मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर थार एसीपी का ड्राइवर चला रहा था तो उन्हें उसका नाम कैसे नहीं पता है। उन्होंने कहा कि जहां पर घटना हुई, वह जगह सेंट्रल थाना से करीब 300 मीटर दूर हैं। लेकिन, मौके पर CCTV कैमरे नहीं लगे हुए थे। 

परिजनों ने किया हंगामा 

परिजनों का यह भी आरोप है कि थार चालक ने जानबूझ कर टक्कर मारी है। जिसके चलते परिजनों ने सोमवार को करीब दो घंटे पहले सेंट्रल थाने और फिर बादशाह खान अस्पताल के शवगृह के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजन हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने भी दबाव में आकर इसी धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

थार की टक्कर से मनोज कुमार की हुई मौत

खबरों की मानें, तो नंगला एन्क्लेव भाग दो की गली नंबर 9 में रहने वाले विक्की कुमार का भाई मनोज कुमार प्रॉपर्टी डीलर था। वह अपने दोस्त अनिल राणा, प्रवेश, राहुल, अमन, शिवम और नवदीप के साथ रविवार को मथुरा और वृंदावन गया था। देर रात करीब एक बजे सभी सेक्टर-नौ स्थित प्रवेश के दफ्तर पर पहुंचे। जहां से मनदीप और अमन सेक्टर-12 स्थित धर्मा ढाबा खाना लेने चले गए। वहां सेक्टर-12 कट के पास एक युवक थार को बेतरतीब तरीके से चला रहा था। उसने प्रॉपर्टी डीलर को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।