Haryana News: हरियाणा में पंचायत सेक्रेटरी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ACB ने की बड़ी कार्रवाई
Updated: Sep 27, 2025, 18:13 IST
Haryana News: हरियाणा के करनाल में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां एटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक पंचायत सेक्रेटरी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एक व्यक्ति से बिल पास करवाने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था।
पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। वह लाडवा के जैनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने आज यानी शनिवार सुबह एक ठेकेदार ने इंद्री पंचायत एंव खंड विकास विभाग के पंचायत सेक्रेटरी अमित कुमार के खिलाफ शिकायत दी थी। ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि सचिव उनसे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
खबरों की मानें, तो ठेकेदार ने बताया कि काफी समय तक उसके बिल पास नहीं हुए तो वह पंचायत सचिव के पास गया। सचिव अमित कुमार ने इसे पास करवाने के लिए 20 हजार रुपए की डिमांड की। इसके बाद ठेकेदार ने विजिलेंस को मामले की शिकायत दे दी।