Haryana News: ताऊ देवीलाल की जयंती पर नाथूसरी चौपटा में हवन यज्ञ का आयोजन, जेजेपी पदाधिकारियों ने किया माल्यार्पण
Haryana News: नाथूसरी चौपटा में ताऊ देवीलाल चौक पर जननायक जनता पार्टी के हलका प्रधान अनिल कासनियां की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की तरफ से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । इस मौके पर जेजेपी के पदाधिकारियों ने ताऊ देवीलाल की प्रतिमा और चौक की साफ सफाई की और उसके बाद विधिवत रुप से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जानकारी देते हुए जननायक जनता पार्टी के ऐलनाबाद के हल्का अध्यक्ष अनिल कासनिया ने बताया कि पार्टी की तऱफ से आज प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। इस मौके पर जब तक सूरज चाँद रहेगा ताऊ तेरा नाम रहेगा। ताऊ देवीलाल अमर रहें, जैसे गगन भेदी नारों के साथ जननायक ताऊ देवीलाल जी को याद किया और पुष्पमालाएं पहनाई गई।
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 122 जगहों पर पार्टी की तरफ से ताऊ देवीलाल की प्रतिमाओं और चौक पर साफ सफाई की गई है। वहीं प्रतिमा पर फूल चढाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों की तरफ से नाथूसरी चौपटा के ताऊ देवीलाल चौक पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है। वहीं प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में कार्यक्रम किये गए हैं।
इस मौके पर सुरेंद्र बैनीवाल ने बताया कि पार्टी की तरफ से जनहितैषी कार्य करवाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जननायक जनता पार्टी ने हमेशा किसान कमैरे वर्ग की लड़ाई लड़ी है और आम लोगों के साथ मिलकर पार्टी लगातार जनता के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला के दिशानिर्देशों पर चलते हुए पदाधिकारी आमजन के बीच पहुंच रहे हैं और पार्टी की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं।
इस मौके पर ऐलनाबाद हलका अध्यक्ष अनिल कासनिया, सुरेंद्र बैनीवाल वरिष्ठ नेता, सुरजीत ढिल्लो, किसान प्रकोष्ट के प्रधान रामूर्ति ढिल्लो, जिला महासचिव हनुमान कासनिया, युवा प्रदेश महासचिव अशोक ढिल्लो, हीरालाल स्वामी, कृष्ण शाहपुरिया, ब्लॉक समिति मेंबर पवन गहलोत, संत पूर्णदास, मौजी राम जांगड़ा, सतपाल बैनीवाल, छोटूराम भाकर, रणधीर ढिल्लो, मदन गाट, देवीलाल कड़वासरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।