Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नारी शक्ति को मिला तोहफा, शुरू हुई ये नई योजनाएं
Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में महिलाओं को अनूठा तोहफा मिला। महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को समर्पित अभिनव पहल करते हुए प्रधानमंत्री ने आज मध्यप्रदेश से राष्ट्रव्यापी "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान और "8वें पोषण माह" सहित अन्य पहलों का शुभारंभ किया। हरियाणा में इस अभियान की शुरुआत रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की।
समारोह के दौरान, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश से दिए गए संदेश को लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना गया। यह अभियान महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं और पोषण सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। यह अभियान महिलाओं के जीवन स्तर सुधारने के लिए, क्वालिटी ऑफ लाइफ बेहतर करने के लिए, वीमेन लेड डेवलपमेंट का नया युग देश में लाने की प्रधानमंत्री ने जो गारंटी दी थी, उसे पूरा करने की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगा। '8वें पोषण माह' का उद्देश्य भी गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।
महिलाओं के लिए इन योजनाओं का हुआन शुभारंभ
समारोह के दौरान, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के स्वास्थ्य जांच शिविर, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान- IV और विशेष टीकाकरण सप्ताह का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, नड्डा ने शिशु को पौष्टिक आहार खिलाकर पोषण माह का शुभारंभ किया। इसके अलावा, लिंगानुपात में सुधार के लिए रोहतक जिले के गांवों, जहां बेटों के मुकाबले बेटियों की जन्म दर अधिक रही, उन गांवों की सरपंचों को भी सम्मानित किया गया। रोहतक जिले के गांव समचाणा की सरपंच रेणू, गांव खरावड़ की सरपंच सरोज और गांव भैणी सुरजन की काजल को सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष व ज्यादा आयु वर्ग के बुजुर्गों को वयवंदन कार्ड और आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। समारोह में कैंसर को मात देने वाले कैंसर चैंपियन को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कौन-कौन रहा मौजूद
समारोह में जेपी नड्डा और नायब सिंह सैनी ने उपस्थितजनों को अंग दान और स्वस्थ आहार-संतुलित आहार की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली और पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।