Haryana News: हरियाणा में जेजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन, 18 युवा चेहरों को किया शामिल
Haryana News: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है।
दरअसल, जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके 18 वरिष्ठ युवा पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। दिग्विजय चौटाला ने बताया कि जसविंदर खेहरा, विनेश गुर्जर और सुरेंद्र राठी को युवा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
वहीं जेजेपी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर राहुल सैनी, अमन शर्मा, विपिन यादव, सुनील बूरा, रामविलास बनियानी, राकेश सिहाग, नरेंद्र डागर, आशिष निम्बड़ी, नवीन राव, दीपक शर्मा, तेजू राव और अमित अंतिल को नियुक्त किया गया हैं। इनके अलावा राजेश कुमार उर्फ राजू पाई को युवा प्रदेश प्रधान महासचिव, रणदीप सिंह मटदादू को युवा प्रदेश संगठन सचिव, विनीत सहरावत को युवा प्रदेश कार्यालय सचिव बनाया गया हैं।
सभी नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जल्द ही पूर्ण रूप से युवा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा और सभी युवा पदाधिकारी 23 सितंबर से शुरू होने वाले जेजेपी के युवा योद्धा अभियान की तैयारियों में जुट जाएं। दिग्विजय ने कहा कि संगठन में युवाओं को अहम पद देने के साथ-साथ युवा योद्धा कार्यक्रम के जरिए मजबूती से युवाओं की आवाज बुलंद की जाएगी।