Haryana News: हरियाणा में जेजेपी ने 27 युवाओं को दिए पद, जानें किसे सौंपी, कौन सी जिम्मेदारी?
किसे मिली कहां की ज़िम्मेदारी
दिग्विजय चौटाला ने बताया कि युवा जेजेपी प्रदेश महासचिव के पद जोनी लठवाल, सिद्धार्थ गोदारा, अनिल ढुल, सोमवीर सिंह और अजय राव को नियुक्त किया गया हैं। इसी तरह संदीप श्योराण, अनुराग खटकड़, संपूर्ण कोयल, कर्णवीर ओढ़ां, सूरज चौहान, वीरेंद्र शेखों, अशोक ढिल्लों और राजबीर सिंह बराड़ भी युवा प्रदेश महासचिव होंगे।
इन्हें मिली ये ज़िम्मेदारी
वहीं जेजेपी ने हरसिमरन सिंह बब्बू, गौरव सैनी, शाकिर खान, संदीप सिंघल, कर्ण तुषीर, रितुराज चौधरी, विपिन मोंगा, दीपक राठौर, निखिल कक्कड़, सुबोध चंद्रवंशी और विमल गुप्ता को युवा प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इनके अलावा दर्पण मित्तल को युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं। अनमोल गुप्ता और रजत नैन युवा प्रदेश प्रवक्ता होंगे।
23 को होगा युवा योद्धा जिला सम्मेलन
वहीं दिग्विजय चौटाला ने सभी नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 23 सितंबर मंगलवार को सिरसा की नई अनाज मंडी में जेजेपी का युवा योद्धा जिला सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में जेजेपी युवा योद्धा कार्यक्रम करके युवाओं को एकजुट करेगी और युवाओं की आवाज बुलंद करेगी।